ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी क्या है?
ब्रेस्ट इम्प्लांट्स एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी है और सबसे लोकप्रिय प्रकारों में से एक है। इस सर्जरी के बाद स्तनों का आकार बढ़ जाता है। इसको करवाने से पहले, सर्जरी करवाने वाली महिला को शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से स्वस्थ होना चाहिए।
स्तन प्रत्यारोपण का उपयोग उन महिलाओं के लिए किया जा सकता है जो बड़े ब्रेस्ट की इच्छा रखती हैं, जिसे ऑग्मेंटेशन भी कहा जाता है। साथ ही ये सर्जरी उन महिलाओं के लिए की जा सकती है जो कैंसर सर्जरी या चोट के बाद ब्रेस्ट को रीकंस्ट्रक्ट करवाना चाहती हैं। इसे ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन भी कहा जाता है।
ब्रेस्ट इंप्लांट क्या होते हैं?
ब्रेस्ट इम्प्लांट्स, आर्टिफिशियल डिवाइस (कृत्रिम अंग) होते हैं जिन्हें सर्जरी की मदद से आपके ब्रेस्ट में डाला जाता है। ब्रेस्ट इम्प्लांट्स, सिलिकॉन शेल्स होते हैं जो या तो सिलिकॉन जेल या सेलाइन (स्टेराइल पानी) से भरे होते हैं।
ब्रेस्ट इंप्लांट के प्रकार
सेलाइन और सिलिकॉन दोनों ही ब्रेस्ट इम्प्लांट्स में एक बाहरी सिलिकॉन शेल होता है। दोनों ही इम्प्लांट्स में बस इस बात का फ़र्क़ होता है कि उनमें क्या भरा है और वो कैसे फील होते हैं।
1. सेलाइन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स
सेलाइन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स में स्टेराइल पानी भरा होता है। इन्हें आमतौर पर ब्रैस्ट में बिना पानी भरे हुए(मतलब कि खाली) डाला जाता है और जब उन्हें सही जगह पर रख दिया जाता है तब उनमें सेलाइन पानी भर दिया जाता है। ये इम्प्लांट्स 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं।
2. सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स
सिलिकॉन इम्प्लांट्स, सिलिकॉन जेल से भरे होते हैं। ज्यादातर लोग मानते हैं कि सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स प्राकृतिक स्तनों की तरह ही दिखते और महसूस होते हैं। सिलिकॉन इम्प्लांट्स, 22 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं।
ब्रेस्ट इंप्लांट की आवश्यकता क्यों होती है?
ब्रेस्ट के द्वारा ऑग्मेंटेशन करवाने से निम्नलिखित स्थितियों में मदद मिल सकती है:
- यदि किसी महिला को लगता है कि उसके ब्रेस्ट का आकार छोटा है या उनमें से एक दूसरे से छोटा है तो अपनी अपीयरेंस को बेहतर बनाने के लिए इस सर्जरी को करवाया जा सकता है। ऐसा करने से ब्रैस्ट एसिमेट्री की समस्या दूर हो जाती है और अपीयरेंस में अच्छा बदलाव होता है।
- गर्भावस्था या वजन घटाने के बाद, ब्रेस्ट के आकार में कमी के लिए एडजस्टमेंट करने में
- अन्य स्थितियों के होने पर, ब्रेस्ट सर्जरी के बाद असमान ब्रेस्ट को ठीक करने में
- आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में
ब्रेस्ट इंप्लांट के लिए जाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें!
सर्जरी से पहले आपको अपने ब्रेस्ट की जैसे भी शेप, साइज और अपीयरेंस चाहिए उसके बारे में अपने प्लास्टिक सर्जन से सलाह अवश्य लें। सर्जन आपको अलग अलग तरह के इम्प्लांट्स के बारे में बताएंगे जैसे कि स्मूथ, टेक्सचर्ड, सर्कुलर शेप, सैलाइन या सिलिकॉन। इनमें से जो भी विकल्प आप चुनना चाहें वो चुन सकती हैं। इसके साथ-साथ, डॉक्टर आपको सर्जिकल तकनीकों के बारे में बताएंगे।
- ब्रेस्ट इम्प्लांट्स आपके स्तनों को ढीला होने से नहीं रोकते हैं।
- ब्रेस्ट इम्प्लांट्स जीवन भर नहीं चलते। इन्हें कुछ सालों के बाद बदलने की ज़रूरत नहीं होती।
- मैमोग्राम अधिक जटिल हो सकते हैं।
- ब्रेस्ट इम्प्लांट्स से स्तनपान में बाधा आ सकती है।
- बीमा में ब्रेस्ट इम्प्लांट्स सर्जरी कवर नहीं होती है।
- ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटाने के बाद आपको अतिरिक्त सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
- सिलिकॉन इम्प्लांट टूटने के लिए स्क्रीनिंग की आवश्यकता होती है।
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी से पहले की तैयारी एवं निर्देश
किसी भी प्रकार की सर्जरी के लिए कुछ कदम उठाने की आवश्यकता होती है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रक्रिया यथासंभव सुचारू रूप से हो। इतना ही नहीं, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, ऐसी कुछ चीज़ें आपको जल्दी ठीक होने में मदद कर सकती हैं, और जटिलताओं के जोखिम को कम कर सकती हैं।
अपने डॉक्टर को बताएं:
- यदि आप गर्भवती हैं या हो सकती हैं
- आप कौन सी दवाइयाँ ले रही हैं, जिनमें वे दवाइयाँ, सप्लीमेंट्स, या जड़ी-बूटियाँ शामिल हैं जिन्हें आपने बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीदा है।
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी से एक दिन पहले
सर्जरी से पहले, आपको निम्नलिखित व्यवस्था करनी होगी:
1. सर्जरी के दिन कोई मित्र या प्रियजन आपको क्लिनिक से घर ले जा सके।
2. शराब न पियें।
3. धूम्रपान न करें।
4. एस्पिरिन या इबुप्रोफेन न लें।
5. हर्बल सप्लीमेंट न लें।
6. अपनी सर्जरी से पहले अंतिम 8 घंटों के दौरान कुछ भी न खाएं या पिएं।
7. कोई आभूषण या श्रृंगार न करें।
8. ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें।
मेडिफ़ी की नि:शुल्क पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल

आहार एवं जीवनशैली परामर्श

सर्जरी के बाद निःशुल्क फॉलो-अप

निःशुल्क कैब सुविधा

24*7 रोगी सहायता