लिपोमा के ऑपरेशन से पहले ध्यान देने योग्य बातें!
चर्बी की गांठ के ऑपरेशन से पहले, डॉक्टर/सर्जन मरीज के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें ऑपरेशन के लिए तैयार करेंगे। तैयारी में निमन्लिखित बातों का ध्यान रखा जा सकता है:
- ऑपरेशन वाले हिस्से को एंटीबैक्टीरियल साबुन से साफ करें।
- मरीज को सलाह दी जाएगी कि वह उपचार वाले हिस्से को शेव ना करें।
- ऑपरेशन के दिन मरीज को एसीई इनहिबिटर और ब्लड प्रेशर की दवा लेना बंद करना होगा।
- डॉक्टर मरीज को कुछ समय के लिए एस्पिरिन के अलावा दूसरा कोई और ब्लड थिनर लेने से रोकने की सलाह देंगे।
- दवाईयों के बारे में निर्देश लेते समय, मरीज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होने डॉक्टर के साथ अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री पर चर्चा की है, जिसमें मरीज के द्वारा ली जाने वाली कोई भी खुराक या दवाएं शामिल हैं।
- ऑपरेशन के दौरान मरीज को एनेस्थीसिया के इंजेक्शन से बेहोश किया जाएगा, इसलिए मरीज को सर्जरी से कम-से-कम छह घंटे पहले किसी भी तरह का खान-पान का सेवन नहीं करना होगा।
- मरीज को यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर अतिरिक्त टेस्ट (जैसे सीटी स्कैन, पैथोलॉजी रिपोर्ट, या ब्लड टेस्ट) कराने की नौबत आती है, तो कंप्लीट मेडिकल केयर यानी समग्र चिकित्सा देखभाल के लिए खर्च में अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हो सकता है।
लिपोमा के ऑपरेशन की प्रक्रिया और विधियाँ
लिपोमा का इलाज मुख्यत: तीन प्रकार की ऑपरेशन की प्रक्रियाओं से किया जाता है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
त्वचा के अंदर विकसित हुई लिपोमा (चर्बी को गांठ) को ऑपरेशन से हटाया जाता है। दरअसल लिपोमा फैट यानी वसा से बनी वो गांठ होती है जो आमतौर पर त्वचा और मांसपेशियों की अंदरुनी परत के बीच वसा (फैट) जमा हो जाने के कारण बनती है। चर्बी की गांठ (लिपोमा) का ऑपरेशन करवाना सबसे बेहतरीन इलाज माना जाता है। लिपोमा का ऑपरेशन एक छोटी प्रक्रिया है जिसमें लिपोमा के प्रकार, आकार और स्थान के आधार पर लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इस प्रक्रिया के दौरान सर्जन चर्बी की गांठ को बड़ी ही आसानी से बाहर निकाल देते हैं। ऑपरेशन उन लोगों के लिए सबसे सटीक इलाज है, जिन्हें एक से अधिक लिपोमा हैं और उनका विकास काफी तेजी से हो रहा है। लिपोमा के ऑपरेशन को एनेस्थीसिया के प्रभाव में किया जाता है। इसलिए लिपोमा के ऑपरेशन के दौरान मरीज को जरा भी दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
इस प्रक्रिया की मदद से भी लिपोमा का बेहतर इलाज किया जा सकता है। लिपोसक्शन के दौरान डर्मेटोलॉजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन एक सर्जिकल वैक्यूम या बड़ी सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं। इस सिरिंज में सुई अटैच होती है। लिपोसक्शन को शुरू करने से पहले लिपोमा से प्रभावित क्षेत्र को सुन्न कर दिया जाता है। उसके बाद, लिपोमा में मौजूद फैट को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल दिया जाता है।
स्टेरॉयड इंजेक्शन की मदद से भी लिपोमा का इलाज किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को भी एनेस्थीसिया के प्रभाव में किया जाता है, जिसके कारण मरीज को इलाज के दौरान दर्द या दूसरी परेशानियां नहीं होती हैं। स्टेरॉयड इंजेक्शन की मदद से लिपोमा में मौजूद फैट को बाहर निकाल दिया जाता है, जिसके कारण लिपोमा सिकुड़कर छोटा हो जाता है।
विशेषज्ञ का मानना है कि स्टेरॉयड इंजेक्शन से लिपोमा का प्रभावशली इलाज नहीं होता है। इससे लिपोमा पूरी तरह से खत्म नहीं होता है।
लिपोमा के ऑपरेशन के बाद देखभाल कैसे करें?
- लिपोमा के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर दर्द निवारक दवाइयों के अलावा कुछ अन्य दवाईयां जैसे मोट्रिन, इबुप्रोफेन या एलेव भी लेने की सलाह देंगे।
- डॉक्टर मरीज को छुट्टी मिलने के बाद घर पर ही रहने की सलाह देंगे।
- सर्जरी के बाद करीब एक दिन तक मरीज को तले हुए खाद्य पदार्थ, दूध से बने उत्पाद और खट्टे फलों से परहेज चाहिए। मरीज को फाइबर से भरपूर आहार, फल और सब्जियां खाने के लिए कहा जाएगा।
- सर्जरी के बाद मरीज एक या दो दिन के भीतर स्नान कर सकता है, लेकिन मरीज को लगभग एक सप्ताह तक स्विमिंग पूल से बचना होता है।
लिपोमा के ऑपरेशन के बाद फॉलो-अप अपॉइंटमेंट जरूर लें
- ऑपरेशन के बाद 7 से 10 दिनों के अंतर्गत पहला फॉलो-अप निर्धारित किया जाएगा।
- अगर मरीज को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, तो वह दो सप्ताह के बाद भी डॉक्टर के पास जा सकता है और टांके हटवा सकता है।
- ऑपरेशन वाले हिस्से की स्थिति और रिकवरी के आधार पर, डॉक्टर दवाओं को बदल सकते हैं या मरीज को कुछ और समय के लिए पिछली दवाएं लेते रहने की सलाह दे सकते हैं।
- डॉक्टर मरीज को आगे समय-समय पर फॉलो-अप के लिए आने की सलाह भी दे सकते हैं।
लिपोमा के ऑपरेशन के फायदे
लिपोमा का ऑपरेशन अक्सर मेडिकल कारणों से ज्यादा कॉस्मेटिक कारणों से की जाती है, लेकिन लिपोमा रिमूवल सर्जरी के फायदे कॉस्मेटिक और मेडिकल दोनों हैं। नीचे लिपोमा हटाने की सर्जरी के कुछ सामान्य फायदों के बारे में बताया गया है:
- त्वचा के नीचे से एक बड़ी गांठ को हटाने के बाद त्वचा फिर से समतल हो जाएगी।
- शरीर के एक प्रमुख हिस्से में मौजूद लिपोमा किसी इंसान की छवि और आखिरकार उसके आत्म-सम्मान को प्रभावित कर सकता है। लिपोमा को हटा देना मरीज के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
- लिपोमा हटाने की सर्जरी दर्द को दूर करने और बिना किसी परेशानी के दैनिक जीवन की गतिविधियों को करने की क्षमता में सुधार करने के लिए की जाती है।
- अगर लिपोमा 5 सेमी. से अधिक है और नसों पर दबाव डाल रहा है, साथ ही दर्द की वजह बन रहा है, तो जीवन को बेहतर बनाने के लिए इसे हटाना जरूरी हो जाता है।
लिपोमा के ऑपरेशन के जोखिम और जटिलताएं
किसी अन्य ऑपरेशन प्रक्रिया के मुकाबले लिपोमा के ऑपरेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है, लेकिन यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है। किसी भी दूसरी सर्जिकल प्रक्रिया की तरह, लिपोमा हटाने की सर्जरी में भी इसके साथ जुड़े कुछ जोखिम और जटिलताएं होती हैं। इनमें शामिल हैं:
- चीरा वाले हिस्से में इन्फेक्शन (संक्रमण)
- सेल्युलाइटिस और फासिसाइटिस
- चोट
- खून का बहना
- त्वचा के नीचे खून का जमना या हेमेटोमा का बनना
- नसों में चोट
- मांसपेशियों में चोट
- आस-पास के वैस्कुलर स्ट्रक्चर (संवहनी संरचनाओं) को चोट लगना
- फैट एम्बोलस
लिपोमा के ऑपरेशन का खर्च कितना आता है।
लिपोमा का ऑपरेशन का खर्च 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक आता है। लेकिन यह चर्बी की गांठ (लिपोमा) के ऑपरेशन के खर्च की अनुमानित राशि है। लिपोमा के ऑपरेशन के खर्च में बदलाव आ सकता है, क्योंकि लिपोमा के ऑपरेशन का खर्च कई चीजों पर निर्भर करता है।
निम्नलिखित कारकों के आधार पर सटीक लागत एक रोगी से दूसरे रोगी में भिन्न हो सकती है:
- अस्पताल का चयन
- सर्जन की फीस
- नैदानिक परीक्षण
- अस्पताल में भर्ती का शुल्क
- लिपोमा की संख्या, स्थान और आकार
- सर्जरी के बाद की देखभाल और फॉलो-अप
इन सभी कारकों के कारण, लागत एक रोगी से दूसरे रोगी में बहुत भिन्न होगी।
लिपोमा के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर से कब मिलें?
अगर आप अपनी त्वचा में किसी भी तरह का बदलाव नजर आता हैं तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। चर्बी की गांठ लिपोसरकोमा नामक कैंसर की स्थिति के समान भी दिखाई दे सकती है।
यदि आप अपने शरीर पर कोई गांठ या सूजन देखते या महसूस करते हैं, तो आपको डॉक्टर इसकी जांच के निर्देश देंगे। डॉक्टर ये जांच करते हैं कि क्या यह लिपोमा हानिरहित है या कुछ और परीक्षणों की आवश्यकता है।
डॉक्टर आपसे निम्नलिखित प्रश्न पूछ सकते हैं:
- क्या आपको पहले भी चर्बी की गांठ की समस्या हुई है?
- आपने अपनी गांठ कब देखी?
- क्या वो गांठ पहले से बढ़ गई है?
- क्या उस गांठ में दर्द है?
- क्या आपके परिवार में दूसरों को भी चर्बी की गांठ की समस्या हैं?
कुछ गंभीर मामलों में, चर्बी की गांठ (लिपोमा) मांसपेशियों या आंतरिक अंगों में भी बन सकती है। यदि चर्बी की गांठ बहुत दर्द करती है या मांसपेशियों को प्रभावित करती है तो उसे हटाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
लिपोमा शायद ही कभी गंभीर होता है। लेकिन तब भी अगर कभी आप अपने शरीर पर कहीं भी कोई गांठ या सूजन देखते हैं, तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। लेकिन गंभीर मामलों में, चर्बी की गांठ एक प्रकार का ट्यूमर या कैंसर हो सकती है जिसे लिपोसरकोमा कहा जाता है, जो बहुत तेजी से बढ़ता है। यदि डॉक्टर को इसकी आशंका होती है, तो वह इसके परीक्षण के लिए कहेंगे।
क्या लिपोमा के ऑपरेशन को स्वास्थ्य बीमा में कवर किया जाता है?
गंभीर स्वास्थ्य परिस्थितियों में लिपोमा बीमा के अंतर्गत कवर किया जाता है। बहुत से लोग कॉस्मेटिक कारणों से लिपोमा सर्जरी करवाना चाहते हैं। ऐसे परिदृश्यों में, उपचार व्यय बीमा के माध्यम से देय नहीं होते हैं।
अन्य मामलों में, यदि लिपोमा दर्द पैदा कर रहा है और लगातार बढ़ रहा है, तो इसका उपचार महत्वपूर्ण माना जाएगा। इसके कारण इलाज बीमा के दायरे में आ सकता है। इसकी पुष्टि करने के लिए, रोगी को बीमा प्रदाताओं से बात करनी होगी और वे कवरेज और अन्य नियमों और शर्तों के बारे में स्पष्ट उत्तर देंगे।
यदि उपचार बीमा के तहत कवर किया जा सकता है, तो आप इलाज के लिए भुगतान करने का दावा दायर कर सकते हैं। या आप लिपोमा उपचार के लिए भुगतान की गई राशि के खिलाफ दावा प्राप्त करने के लिए प्रतिपूर्ति विधि का उपयोग कर सकते हैं।