ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी क्या है?
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी (Breast Reduction Surgery) स्तनों के आकार को कम करने के लिए की जाती है। यह एक प्लास्टिक सर्जरी है जिसको रिडक्शन मैमोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्जरी की मदद से स्तनों से फैट, टिशू और त्वचा को हटाया जाता है जिससे वे छोटे और पतले हो जाते हैं। यह सर्जरी अक्सर उन लोगों के लिए सहायक होती है जिनके स्तन उनके शरीर से बहुत बड़े होते हैं और इसके कारण उन्हें असुविधा होती है।
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की जरूरत कब होती है?
जब किसी महिला के ब्रेस्ट का साइज सामान्य से अधिक बढ़ जाता है, तो उन्हें डॉक्टर ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही अगर किसी महिला को निम्न लक्षण महसूस हो रहे हों, तो ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करवा सकती है -
- गले, कमर के ऊपरी और निचले हिस्से और कंधे में दर्द
- स्तनों में दर्द
- सिरदर्द
- खरोंच या रगड़ लगना
- खिंचाव के निशान या स्ट्रेच मार्क्स
- सोने की पोजीशन सही न होने के कारण सोने में कठिनाई
- पीठ के बल लेटने पर सांस लेने में कठिनाई
- ब्रेस्ट के नीचे की स्किन में खुजली, रैश और लालिमा के कारण चिड़चिड़ापन होना
- गर्दन और कमर के ऊपरी भाग में डिजेनेरेटिव आर्थराइटिस
- कंधे की नसों के खिंचने के कारण हाथ का सुन्न रहना
यदि किसी वजह से एक स्तन का आकार दूसरे से छोटा या बड़ा है, तो स्तनों को बराबर करने के लिए भी ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की जा सकती है। या फिर अगर एक ब्रेस्ट पर ब्रेस्ट रीकंस्ट्रक्शन (पुनर्निर्माण) सर्जरी हुई हो।
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करवाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें!
ब्रेस्ट कम करने की सर्जरी से पहले निम्नलिखित टेस्ट किये जाते हैं -
- महिलाओं के स्तनों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए मैमोग्राम टेस्ट किया जाता है इलसिए आपको जाँच कराने के लिए तैयार रहना होगा|
- महिलाओं में ब्रेस्ट में कैंसर की जांच करने के लिए एक शारीरिक परीक्षण किया जा सकता है|
- डॉक्टर स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारियां लेंगे और साथ ही पूछेंगे कि आप कौन सी दवाएं ले रहे हैं।
- यदि आप गर्भवती हैं या होना चाहती हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। यदि ऐसा है, तो आपको बाद में सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है।
- यदि आप खून को पतला करने वाली दवाएं जैसे एस्पिरिन, आइबूप्रोफेन, विटामिन ई, जिनसेंग आदि का सर्जरी से दो हफ्ते पहले सेवन बंद कर दें और सर्जरी के दो दिन बाद तक न लें। आप अपनी सामान्य दवाएं डॉक्टर से पूछ कर ले सकते हैं।
- सर्जरी से एक महीने पहले और सर्जरी के दो हफ्ते बाद तक धूम्रपान न करें और ना ही धूम्रपान करने वाले लोगों के आसपास रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि धूम्रपान से घाव को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है और संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
- सर्जरी की रात से पहले कुछ भी खाएं-पिएं नहीं। सर्जरी से तीन-चार घंटे पहले तक आपको पानी पीने की सलाह दी जा सकती है।
- सर्जरी की सुबह अपनी छाती और अंडर आर्म को एंटीसेप्टिक साबुन से साफ़ करें और कोई भी पाउडर, लोशन या डियोड्रेंट न लगाएं|
ब्रेस्ट रिडक्शन में क्या होता है?
निदान
एक बार जब आप ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराने का निर्णय लेते हैं, तो डॉक्टर को यह सुनिश्चित करने के लिए आपके स्वास्थ्य का मूल्यांकन करना होगा कि आप प्रक्रिया के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं। प्लास्टिक सर्जन आपके स्वास्थ्य का निदान करने के लिए निम्नलिखित बातों पर चर्चा करेगा -
• आपके शारीरिक स्वास्थ्य में बीमारियों, सर्जरी, टीकाकरण, और वर्तमान शारीरिक स्थिति का चिकित्सा इतिहास शामिल है।
• डॉक्टर आपके आहार और व्यायाम व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।
• आपका मानसिक स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जाएगा यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद सर्जरी कराने का निर्णय ले रहे हैं।
• जो दवाएं आप वर्तमान में ले रहे हैं, उनमें पूरक और विटामिन शामिल हैं।
• दवाओं, खाद्य पदार्थों, पर्यावरणीय कारकों, आदि से कोई एलर्जी।
चर्चा के आधार पर, डॉक्टर सर्जरी के जोखिमों और संभावित जटिलताओं का आकलन करेगा और आपको सर्जरी के लिए तैयार करने के निर्देश प्रदान करेगा।
प्रक्रिया
स्तन में कमी की विधि काफी भिन्न होती है, इसलिए प्रत्येक रोगी के लिए प्रक्रिया अलग होती है। प्रक्रिया में शामिल चरणों को नीचे समझाया गया है -
• प्रक्रिया के दौरान शरीर को शांत करने के लिए एनेस्थीसिया को एनेस्थेटिस्ट द्वारा प्रशासित किया जाता है। यह अंतःशिरा बेहोश करने की क्रिया और सामान्य संज्ञाहरण का उपयोग करके किया जा सकता है। डॉक्टर आपके स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने के बाद सही प्रकार की सिफारिश करेंगे।
• चीरा स्तन ऊतक को हटाने के लिए चुनी गई तकनीक के आधार पर बनाया जाता है। यदि लिपोसक्शन विधि को चुना जाता है, तो स्तनों के ऊपर या आसपास कोई बड़ा चीरा नहीं होगा।
• चीरों के माध्यम से, ऊतकों तक पहुँचा जाता है और छांट कर हटा दिया जाता है। इसकी परिधि को कम करने के लिए आवश्यक के रूप में इसोला के आकार को भी बढ़ाया जाता है।
• यदि आवश्यक हो, तो एरोला और निप्पल को हटाया जा सकता है और फिर स्तन पर एक उच्च स्थिति में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।
• अंतर्निहित स्तन ऊतकों को उठा लिया जाता है और उसी के अनुसार फिर से आकार दिया जाता है और चीरों को घुलने वाले टांके की मदद से बंद कर दिया जाता है।
आपके स्तनों को धुंध वाली ड्रेसिंग या पट्टियों से ढक दिया जाएगा। अतिरिक्त रक्त या तरल पदार्थ की निकासी की अनुमति देने के लिए एक ट्यूब भी लगाई जा सकती है।
सर्जरी की तैयारी कैसे करें?
प्लास्टिक सर्जन आपको ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की तैयारी के लिए ठीक से मार्गदर्शन करेगा। आपको निम्नलिखित काम करने के लिए कहा जाएगा -
• समग्र स्वास्थ्य और चिकित्सा इतिहास का मूल्यांकन
• प्रक्रिया के बाद स्तन के आकार और उपस्थिति की अपेक्षाओं पर चर्चा करें
• स्तन परीक्षण, मैमोग्राम सहित
• सभी आवश्यक लैब टेस्ट करवाएं
इनके अलावा, डॉक्टर आपको सर्जरी के दिन क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस बारे में भी निर्देश देंगे, जैसे -
• सर्जरी के दिन आधी रात के बाद कुछ भी न खाएं-पिएं।
• खून को पतला करने वाली दवाएं या सूजन-रोधी दवाएं न लें.
• किसी को अपने साथ अस्पताल ले जाने और घर ले जाने के लिए कहें।
जोखिम और जटिलताएं
सर्जरी के दौरान
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के जोखिम अन्य प्रक्रियाओं के समान ही हैं। संभावित जोखिम हैं -
• खून निकलना
• संक्रमण
• निश्चेतक के प्रति प्रतिकूल प्रतिक्रिया
सर्जरी के बाद क्या उम्मीद करें?
सर्जरी के तुरंत बाद, आपके स्तन कोमल और संवेदनशील महसूस कर सकते हैं। संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए डॉक्टर आपके दर्द और एंटीबायोटिक दवाओं के प्रबंधन के लिए दर्द निवारक दवाएं लिखेंगे। प्रक्रिया के बाद स्तनों में सूजन और चोट लग जाएगी। उसके लिए, डॉक्टर स्तनों को सहारा देने के लिए एक लोचदार संपीड़न ब्रा पहनने का सुझाव देंगे।
आपको उसी दिन छुट्टी मिलने की सबसे अधिक संभावना है। यदि आवश्यक हो, तो आपको अस्पताल में रात भर रुकना पड़ सकता है। सर्जन डिस्चार्ज से पहले एक विस्तृत रिकवरी गाइड प्रदान करेगा और फॉलो-अप शेड्यूल को सूचीबद्ध करेगा।
ब्रेस्ट रिडक्शन क्यों जरूरी है?
आमतौर पर, उन महिलाओं के लिए स्तन में कमी की आवश्यकता होती है जिनके स्तन का आकार काफी बढ़ गया है - एक ऐसी स्थिति जिसे मैक्रोमैस्टिया कहा जाता है। इस स्थिति में, स्तन अनुपातहीन हो जाते हैं और शारीरिक और भावनात्मक कष्ट पैदा करने लगते हैं। दर्द और बेचैनी आगे चलकर महिला के लिए सामान्य शारीरिक गतिविधियों को करना मुश्किल बना देती है, जिसमें दौड़ना, टहलना आदि शामिल हैं। एक महिला मुद्दों को हल करने के लिए सर्जिकल कमी का विकल्प चुन सकती है, जैसे-
• पुरानी पीठ, गर्दन और कंधे में दर्द
• स्तनों के नीचे की त्वचा पर पुराने दाने या जलन
• तंत्रिका दर्द
• प्रतिबंधित गतिविधि
• बड़े स्तनों के कारण कम आत्मसम्मान
• ब्रा और कपड़ों में फिट होने में कठिनाई
ब्रेस्ट रिडक्शन शारीरिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों को संबोधित करता है और ऐसी समस्याओं से प्रभावी ढंग से छुटकारा पाने में मदद करता है। चिकित्सा कारणों से स्तन में कमी के साथ-साथ, ऐसी कई महिलाएं हैं जो कॉस्मेटिक चिंताओं, जैसे सामाजिक कलंक या अलमारी संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए सौंदर्य संबंधी कारणों के लिए प्रक्रिया का विकल्प चुनती हैं।
प्रिस्टिन केयर से ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी का निःशुल्क लागत कैलकुलेटर
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के लिए सही उम्मीदवार कौन है?
एक महिला को ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के लिए सही उम्मीदवार माना जाता है यदि वह निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करती है -
• शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य अच्छा और स्थिर है।
• शरीर के फ्रेम के लिए स्तन बहुत बड़े हैं।
• शरीर की मुद्रा स्तनों के वजन से प्रभावित होती है
• स्तन का आकार शारीरिक गतिविधि को प्रतिबंधित करता है।
• बड़े स्तन आत्म-चेतना का कारण बनते हैं।
• ब्रेस्ट सर्जरी से उम्मीदें यथार्थवादी हैं।
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के बाद देखभाल के बाद देखभाल कैसे करें
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के बाद घर पर निम्न तरीके से अपना ख्याल रखना होता है -
- ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी के बाद आपको दर्द और बेचैनी से आराम दिलाने के लिए दर्द निवारक दवाएं दी जाएंगी। इन दवाओं को लेने के बाद गाड़ी न चलाएं
- कब्ज से राहत पाने के लिए आपको स्टूल सॉफ्टनर दवाएं दी जाएंगी
- महिलाओं को सर्जरी के छह हफ्ते बाद तक सर्जिकल ब्रा पहननी होगी। ये ब्रा स्तनों को उचित सहारा प्रदान करके स्तनों को ठीक होने में मदद करेंगी। सर्जरी के दो हफ्ते के बाद आपको स्पोर्ट्स ब्रा पहनने को कहा जाएगा। इस तरह की ब्रा में सामने की तरफ बंद करने की व्यवस्था और सपोर्ट के लिए कप होने चाहिए
- तीन महीनों तक कोई तार वाली (अंडरवायर) ब्रा न पहनें। घाव पर पैडिंग के लिए गौज या एक पतले कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है
- घाव को भरने व सूजन को कम करने के लिए पुरुषों को कम्प्रेशन बैंडेज लगाना पड़ सकता है
- ड्रेनेज ट्यूब निकलने के दो दिन बाद आप नहा सकते हैं
- अपने घाव को साफ़ रखें और पूल व बाथटब में न नहाएं
- डॉक्टर आपको अपने घाव को सूरज की रोशनी से दूर रखने को कहेंगे
- इस ट्रीटमेंट से आपके शरीर पर स्थायी रूप से निशान रह जाते हैं, जिन्हे कपड़े या ब्रा पहन कर ढका जा सकता है, हालांकि ये समय के साथ ठीक हो जाते हैं
- सक्रिय रहने के लिए घर में चलते-फिरते रहें। इससे सूजन कम होगी, कब्ज नहीं होगी और रक्त के थक्के जमने का खतरा भी नहीं रहेगा। हालांकि, सर्जरी के छह महीने बाद तक कोई भी जटिल शारीरिक गतिविधि न करें
- आपको रोजाना दिन में चार बार कंधे और बांह का व्यायाम करने को कहा जाएगा
- सर्जरी के दो हफ्ते बाद तक गाड़ी न चलाएं
- सर्जरी के छह हफ्ते बाद तक कोई भी भारी सामान न उठाएं
- सर्जरी के चार से छह हफ्ते बाद आप काम पर लौट सकते हैं। हालांकि, काम शुरू करने से पहले सर्जन की सलाह ले लें
ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी से पीठ, कमर, गर्दन, स्तन और कंधों में हो रहे दर्द से राहत मिलती है जो कि बड़े ब्रेस्ट के कारण हो रहे थे। अब आप अच्छे से व्यायाम और बाकी काम भी कर पाएंगे।
मेडिफ़ी की नि:शुल्क पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल

आहार एवं जीवनशैली परामर्श

सर्जरी के बाद निःशुल्क फॉलो-अप

निःशुल्क कैब सुविधा

24*7 रोगी सहायता